Closing Ceremony of Hindi Week Celebration 2020.

 

 

 

 

 

सप्ताह समापन समारोह २०२०

आज दिनांक २१/०९/२०२० को भा.कृ.अनु.प.-राष्ट्रीय मिथुन अनुसंधान केंद्र में हिंदी सप्ताह (१४-२१ सितंबर) का 'पुरस्कार वितरण समारोह' संपन्न हुआ | इस साप्ताहिक समारोह में हिंदी की 07 विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कुल 95 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया | विजेताओं को प्रमाण पत्र और नकद धनराशि से सम्मानित किया गया | कार्यक्रम के दौरान प्रधान वैज्ञानिक डॉ. नज़रुल हक़ और हिंदी प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. विवेक जोशी ने अपने-अपने विचार रखे, कर्मचारियों को हिंदी सीखने के लिए प्रेरित किया और सफल आयोजन में सहभागिता के लिए संस्थान के सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया |

Closing Ceremony of Hindi Week Celebration 2020

Today (21/09/2020), ‘Prize Distribution Ceremony’ of Hindi Week Celebration (14-21 September) was concluded at ICAR-NRC on Mithun. Seven (07) hindi competitions were organized during a period of 1 week and a total of 95 participants took part in the program. The winners were awarded with certificates and cash prizes. Dr. Nazrul Haque, Principal Scientist and Dr. Vivek Joshi, I/C Hindi Cell expressed their views, motivated staff members to learn Hindi and thanked them all for their unconditional support and cooperation during entire week.